शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में घोसीपुर में बुधवार आधी रात को अवैध खनन किया जा रहा था। देर रात सीओ कोतवाली ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार दिया। इस दौरान दो डंपर लेकर चालक मौके से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने मौके से जेसेबी समेत चालक साकिब व साथी डपर मलिक सोनू को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पुलिस ने जेसेबी को सीज कर दिया।
पूछताछ के दौरान जेसेबी चालक ने थाने के सिपाही व ड्राइवर पर वसूली कर खनन का आरोप लगाया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में अवैध खनन माफिया एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगा रहा है इस मामले में सीओ ने सिपाही के खिलाफ जांच बैठा दी है। इंस्पेक्टर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। बताते दे कि बुधवार रात को सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के घोसीपुर में अवैध खनन की सूचना छापामारा।
इस दौरान पुलिस देखकर दो डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए। जबकि पुलिस ने जेसेबी चालक समेत एक युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पूछताछ के दौरान घोसीपुर निवासी साकिब ने थाने के सिपाही व गाड़ी चालक 22 हजार रुपये का वसूली का आरोप लगाया। आरोपी से पूछताछ का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।