मेरठ: परतापुर पुलिस की गोकश से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

Share post:

Date:

  • दिन निकलते ही परतापुर पुलिस की गोकश से मुठभेड़,
  • पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ गोकश।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शुक्रवार दिन निकलते ही परतापुर थाना पुलिस को मुखबिर ने एक गोकश के क्षेत्र में होने की सूचना दी जिसके बाद इंस्पेक्टर परतापुर ने टीम का गठन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी आरोपी पहुंचा पुलिस ने आरोपी को रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से गोकश घायल हो गया। पुलिस ने गोकश को उपचार के लिए भेज दिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

परतापुर थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मूल रूप से मुरादनगर का रहने वाला गोकश वसीम कुरेशी हाल में लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है और तीन दिन पहले भी उसने परतापुर क्षेत्र में एक गोकशी की घटना को अंजाम दिया था।

मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने वसीम कुरेशी की घेराबंदी कर दी जब वसीम कुरेशी बाइक लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने को कहा लेकिन आरोपी वसीम कुरैशी ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी गोलाबारी में एक गोली आरोपी वसीम कुरैशी के पैर में जा लगी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद मेरठ में अन्य जिलों में दर्जनों मुकदमे कायम है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसका आपराधिक इतिहास खंगालकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आठ साल बाद सड़क पर उतर रही बसपा

एजेंसी, लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर छिड़े विवाद...

पीलीभीत में मुठभेड़, तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए

यूपी और पंजाब पुलिस की हुई संयुक्त कार्यवाही। एजेंसी,...

अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं...

भाजपा ने आप और केजरीवाल के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, 100 करोड़ का शराब...