शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। सरधना हत्या हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को युवादल के छात्र व परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया था। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए थे। जहां पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था।
दरअसल सरधना थाना क्षेत्र के भामौरी गांव में बीते 5 दिन पहले गांव के ही रहने वाले राहुल से मोहित का विवाद हो गया था। विवाद के अगले दिन मोहित की गोली लगने से मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने गांव के ही रहने वाले तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। तहरीर मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई थी।
हत्या होने के चार दिन बाद जब पुलिस की लचर कार्रवाई से हार थककर पीड़ित परिवार युवादल के राष्ट्रीय संयोजक तरुण मलिक के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने सरधना थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा था।
जिसके बाद थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की धड़कन को लेकर ताबड़तोड़ दबिश दी। जिसके चलते मंगलवार को आरोपी ने वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया
प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि आरोपी राहुल ने मंगलवार को कोर्ट में वकील की ड्रेस में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। वहीं आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है। फिलहाल, राहुल को रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त तमंचे काे बरामद किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़िए-
LLB छात्र हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ऑफिस पर धरने पर बैठे छात्र