– थाना देहलीगेट क्षेत्र का मामला
शारदा न्यूज संवाददाता
मेरठ। थाना देहलीगेट क्षेत्र की एक महिला ने अपने मोहल्ले के ही एक युवक पर नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने बताया कि रविवार शाम वह अपने पति के साथ अपनी बीमार ननद को देखने गई थी और घर में उसकी 16 वर्षीय पुत्री अकेली थी। तभी मोहल्ले का एक युवक उसके घर आया और उसकी पुत्री को अपनी फूफी के घर ले गया। जहां छत के ऊपर ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। वापस लौटने पर पुत्री को घर पर न पाकर जब वह पड़ोस में रहने गई आरोपी युवक की फूफी के घर पहुंची तो वहां उसकी लड़की मिली, जिसे लेकर वह घर आई।
इसके बाद किशोरी ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। जब उसने युवक से विरोध जताया तो उसने तमंचा दिखाकर धमकी दी कि यदि शिकायत की तो गोली मार दूंगा। महिला का आरोप है कि उसने इस मामले में रात को ही थाना देहली गेट में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने युवक का साथ देने वाले उसके भाई और बुआ को भी तहरीर में आरोपी बनाया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। जिसके चलते जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।