– दो जनवरी को वारदात कर शव नाले में फेंका
– आरोपी पति और उसकी दूसरी पत्नी गिरफ्तार
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर 20 दिन पूर्व पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव नाले में फेंक दिया। महिला के परिजनों की शिकायत पर उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने युवक और उसकी दूसरी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर सोमवार को पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव लाहगरा निवासी नाजिम करीब दो माह पूर्व पत्नी शबाना के साथ कुंडा गांव में किराए के मकान में रहने आया था। वह मजदूरी कर और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। इस बीच नाजिम ने अलफिशा नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली। बाद में उसकी दोनों पलियों के बीच झगड़ा होने लगा। पुलिस के मुताबिक अलफिशा के साथ मिलकर नाजिम ने शबाना को रास्ते से हटाने की साजिश रची और दो जनवरी को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शताब्दी नगर में सेक्टर- 4सी स्थित नाले में शव फेंक दिया। शबाना के परिजनों ने उसके बारे में जानकारी की तो उन्हें विवाद के बाद घर छोड़कर चले जाने की बात कहकर गुमराह करता रहा। कई दिन बीतने पर भी शबाना का पता नहीं चला तो उसकी बहन मुस्कान ने परतापुर पुलिस से शिकायत की।
शबाना की तलाश में जुटी पुलिस का शक नाजिम की ओर गहराया तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि नाजिम ने अलफिशा के साथ मिलकर शबाना की हत्या करना स्वीकार कर लिया। अलफिशा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर शव नाले से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।