शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। गंगानगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल लुटेरे को गिफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लूटे गए मोबाइल बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल लूट की घटनाओं को कबूला है पुलिस के अनुसार आरोपी गंगानगर सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्र में मोबाइल की लूट की घटनाओं को काफी समय से अंजाम दे रहा था।
बुधवार को गंगानगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल लुटेरे अजय पुत्र लालाराम निवासी पुरानी मोहनपुरी थाना सिविल लाइन्स मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी लुटेरे के कब्जे से भारी तादाद में लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ददीची पब्लिक स्कूल के सामने से भी आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अजय के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भी लूट की धाराओं में मुकदमा कायम है। पुलिस आरोपी का बाकी इतिहास भी खंगालने में जुटी हुई है।