परतापुर के शताब्दी नगर में ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर, मोबाइल और ई रिक्शा लूटा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित शताब्दी नगर में अज्ञात लुटेरों ने ई रिक्शा चालक को जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर ई रिक्शा और मोबाइल सहित नकदी लूट ली। वही लुटेरे ई रिक्शा चालक को शताब्दी नगर स्थित झाड़ियां में फेंक कर मौके से फरार हो गए। ई रिक्शा चालक के परिवार वाले उसे परतापुर थाना लेकर पहुंचे और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तैयारी देकर कार्यवाही की मांग की।
घटना थाना परतापुर क्षेत्र स्थित शताब्दी नगर की है। मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव मुरलीपुरा निवासी विक्की ने बताया कि वह गढ़ रोड पर अपनी ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को उसके पास दो युवक पहुंचे और शताब्दी नगर भाड़ा ले जाने की बात कहते हुए ई-रिक्शा में बैठ गए। पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने उसे रास्ते में जूस पिलाया इसके बाद वह बेहोश हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति का ई रिक्शा मोबाइल और नगदी लूट ली और विक्की को परतापुर थाना क्षेत्र स्थित शताब्दी नगर की झाड़ियां में फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित के परिवार वाले किसी तरह पीड़ित को ढूंढते हुए शताब्दी नगर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से शिकायती पत्र ले लिया और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।