शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। थाना देहली गेट पर जिस बदमाश के फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था उसे पुलिस ने 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त मिनाजुर रहमान पुत्र अबुसलीम निवासी ग्राम गुरगुरीपोटा कृष्णारामपुर थाना चंढीटाला जनपद हुगली कोलकाता का नाम प्रकाश में आय़ा। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना देहली गेट से लियाकत अली व सर्विलांस टीम से अमित कुमार व विकास कुमार को कोलकाता रवाना किया गया।
टीम द्वारा बदमाश को उसके घर ग्राम गुरगुरीपोटा कृष्णारामपुर से थाना चंढीटाला जनपद हुगली पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया । बदमाश को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांस्जिस्ट रिमाण्ड के पश्चात कोलकाता से रेल द्वारा मेरठ लाया जा रहा था । 29 सितंबर की रात्रि समय लगभग 01.30 बजे रेलवे स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) पर पहुंचने पर अभियुक्त उपरोक्त पुलिस कर्मियों को चकमा देकर चलती रेल से प्लेटफार्म पर कूदकर फरार हो गया। उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा चलती रेल से कूदकर अभियुक्त का पीछा किया गया। किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक मेरठ को दी गई।
गिरफ्तारी हेतु गठित टीम व पूर्व से मौके पर मौजूद टीम की संयुक्त कार्यावाही में अभियुक्त मिनाजुर रहमान पुत्र अबुसलीम निवासी ग्राम गुरगुरीपोटा कृष्णारामपुर थाना चंढीटाला जनपद हुगली कोलकाता को लखनऊ-आगरा एक्प्रेसवे आगरा कट से समय 14.50 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी रंग काला, एक रोडबेज बस का टिकिट (कन्नौज तिरवा कट से आगरा) व 750/- रूपये नकद बरामद हुए ।