मेरठ। लोहियानगर क्षेत्र में पिस्तौल की नोंक पर लेकर सराफ की दुकान में लूट का प्रयास किया गया। इस दौरान बेखौंफ बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर भागने का प्रयास किया लेकिन पब्लिक ने पकड़ा जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।
घटना सोमवार देर रात्रि करीब 12 बजे की है जब लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित मोबीननगर में महिला के साथ पहुंचे बदमाशों ने सराफ को पिस्तौल की नोंक पर लेकर ज्वेलरी लूटने का प्रयास कर दिया। बदमाशों ने दुकान मालिक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और भागने का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर दुकान मालिक का किराएदार मौके पर रपहुंच गया जिसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल की बट से दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी बीच आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और दो बदमाशों को पड़कर जमकर पिटाई कर दी।
वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाशों की महिला साथी फरार हो गई। पब्लिक की पिटाई में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका नाम मुस्तकीम बताया जा रहा है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से मिली जानकारी के आधार पर जांच कर रही है।