शारदा न्यूज़, मवाना। पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में कार से लेकर बाइक चोर का गिरोह पूरी तरह से सक्रिय दिखाई देने लगा है। आए दिन चोरों का गिरोह किसी न किसी ग्रामीणों की बाइक व कार को चोरी करने में सफल साबित हो रहे हैं। सोमवार को दिनदहाड़े मवाना-हस्तिनापुर रोड स्थित रोडवेज के समीप कार चोर गिरोह में शामिल सदस्य ने ग्राम प्रधान की दुकान के सामने खड़ी कार को निशाना बनाते हुए चोरी कर फरार हो गए। कर चोरी होने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों ने कार का पीछा किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले । जिसमें कार हस्तिनापुर रोड की तरफ तेज रफ्तार से जाती हुई नजर आई।
पीड़ित ग्राम प्रधान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है।
मवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नासरपुर निवासी धनपाल सिंह पुत्र मंगत सिंह गांव के वर्तमान प्रधान है। सोमवार को आये दिन की भांति अंग्रेजी शराब ठेके के समीप अपने बेटे कपिल गुर्जर की दुकान पर पहुंचे थे और कार को दुकान के सामने खड़ा कर दिया था। कुछ ही देर बाद चोर गिरोह में शामिल युवक कार के पास पहुंचा और कार का लाक तोड़कर कार समेत लेकर फरार हो गया। कार चोरी होती देख आसपास मौजूद दुकानदारों ने बाइक से पीछा किया लेकिन कार की तेज रफ्तार होने पर सफलता नहीं मिली।
पीड़ित प्रधान धनपाल सिंह ने कंट्रोल रूम को सूचना दी लेकिन फोन रिसीव नहीं होने पर थाना प्रभारी मवाना के सीयूजी नंबर पर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही हलका दरोगा विवेक कुमार, ब्रजेश कुमार पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जानकारी करने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली । जिसमें पुलिस को प्रधान धनपाल सिंह की कार चोरी तेज रफ्तार से जाती हुई दिखाई दी।
पीड़ित प्रधान धनपाल सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।