मेरठ – मेरठ में रविवार सुबह एक एक मौलाना को मस्जिद में घुसकर गोली मारने का मामला सामने आया है। मस्जिद में मौलाना सुबह में बच्चों को उर्दु की ऑनलाइन क्लास दे रहे थे, तभी हमलावर मस्जिद में अंदर आया और मौलाना से बात करते हुए गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मस्जिद में इकट्ठा होकर पहुंचे। लेकिन हमलावर उससे पहले ही तमंचा छोड़कर वहां से भाग निकला। पूरी घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मिलन पैलेस की है। शुरूआती जांच में यह निकलकर सामने आया है कि सरताज नाम का व्यक्ति जिसके साथ सुबह में नमाज पढ़ने के दौरान मौलाना से धक्का मुक्की हो गयी थी। इसमें मौलाना की टोपी नीचे गिर गयी। इससे दोनों के बीच कहा सुनी बड़ गयी। बताया जा रहा है कि हमलावर सरताज के घर में कोई व्यक्ति बीमार भी है। मौलाना ही उस व्यक्ति का झाड़ फूंक से इलाज कर रहा था। अब वह व्यक्ति और बीमार पढ़ने लगा। जिस कारण विवाद बढ़ने लगा। और आज सुबह सरताज ने मौका देखकर मौलाना को गोली मार दी।
वारदात में मौलाना को कान के पास गोली लगी है। जिससे वह गंभीर स्थिति में जख्मी होकर नीचे गिर गया। मौके पर पहुंचे लोगों लहुलुहान अवस्थआ में पड़े मौलाना को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस का कहना है, मौके से कट्टा बरामद किया है। हमलावर की तलाश में टीमें तैनात की गयी हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।