शारदा रिपोर्टर, मेरठ– शराब के थोक गोदाम के कैशियर से बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े लाखों रुपये की लूट की और फरार हो गए। घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में खिर्वा रोड की है। घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। बदमाशों की तलाश में तीन टीमें सर्च कर रही हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक होलसेल लिकर शॉप के कलेक्शन एजेंट अंकुर सोम से कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में खिर्वा पुल के पास लूट की गई है। एजेंट शॉप से 5 लाख रुपए कैश लेकर जा रहे थे। खिर्वा पुल के पास एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए और तमंचे के बल पर लूट की है। लगभग 5 लाख रुपए लूटे गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की 3 टीमें लगीं, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
वहीं मौके पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा सहित एसपी सिटी और फोर्स पहुंची है। दिनदहाड़े बीच सड़क इस तरह लूट होना एक बड़ी वारदात है। मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस की तरफ से 3 टीमें मामले की जांच में लगाई गई है।
सभी स्टाफ को पुलिस ने थाने बुलाया
लिकर कंपनी से जुड़ा स्टाफ भी सूचना पर थाने पर पहुंचा। थाने पर पहुंचे अनिल शर्मा ने बताया कि अंकुर सोम नामक युवक हमारा ही स्टाफ है। जो रोजाना कैश कलेक्शन का काम करता है। रोजाना की तरह आज बुधवार को भी वो 5-6 दुकानों से कैश कलेक्ट कर वापस लौट रहा था। जिटौली की दुकान से उसने लास्ट कैश कलेक्ट किया और वापस आ रहा था। तभी उसके साथ खिर्वा रोड पर यह वारदात हुई। तीन बदमाश एक बाइक पर आए और कैश लूट ले गए। स्टॉफ ने बताया कि पोंटी चड्डा ग्रुप से हमारा कोई लेना देना नहीं है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी चैक कर लोगों से पूछताछ हो रही है। पुलिस ने पूरे मामले के खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई हैं। कंकरखेड़ा थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम भी लगी है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है। कलेक्शन एजेंट को पोंटी चड्डा ग्रुप का कर्मचारी बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है।