शारदा रिपोर्टर,मेरठ। – खेत पर जा रही युवती का अपहरण का दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने चार दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में पीड़िता परिवार के साथ मंगलवार को एसएसपी से मिली और कार्रवाई की मांग की।
सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि 19 सितंबर की सुबह वह शौच करने के लिए खेत पर जा रही थी। तभी गांव के दो युवक उसे रास्ते में मिले और दोनों ने जबरन उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे एक खंडहर नुमा मकान में ले गए जहां उसके साथ रेप का प्रयास करने लगे। पीड़ित युवती ने बताया कि किसी तरह उसने शोर मचाया। शोर सुनकर कुछ लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तो आरोपी उसे नग्न अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार के लोग पीड़िता को थाना लेकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की है। एसएसपी ने आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।