गाजियाबाद। जिला कारागार में तैनात जेल वार्डर ने सहकर्मी रहे ललित कुमार वाजपेयी पर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ललित ने उनके पूर्व पति को भी उनके अश्लील फोटो भेजे। अब दोनों उनके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। मामले में जेल वार्डर ने जेल वार्डर फतेहगढ़ ललित कुमार वाजपेयी और पूर्व पति सुनील कुमार पर मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

अधिकारियों ने जब उन्हें जेल वार्डर का ट्रेनिंग इंसटेक्टर बनाया तो उस समय ललित कुमार भी वहां तैनात था। आरोप है कि ललित ने ट्रेनिंग संबंधी बातचीत करने के लिए उन्हें अपने कमरे पर बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया, जिसे पीने के बाद वह बेसुध हो गईं। आरोप है कि बेसुध अवस्था में ललित ने उनके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर उनके शरीर पर जख्म के निशान मिले। इसी दौरान उसने उनके अश्लील फोटो व वीडियो भी ले लिए। जिन्हें दिखाकर उनसे किसी को बताने पर वायरल करने बदनाम करने की धमकी दी।

कार्यवाहक एसीपी मसूरी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जेल वार्डर का आरोप है कि ललित उन्हें उनके फोटो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है और दो साल से लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है। विरोध करने पर उसने चेहरे पर तेजाब डालने की भी धमकी दी।

जेल वार्डर का आरोप है कि उन्होंने ललित की बात माननी बंद कर दी तो उसने उनके फोटो वायरल कर दिए। उसने उनके पहले सुनील कुमार को भी फोटो व वीडियो भेज दिए। सुनील उत्तराखंड पुलिस में तैनात है। 2015 में उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद से वह परेशान करने लगा और गर्भवती करके एक साल बाद छोड़ दिया। आरोप है कि अब सुनील और ललित दोनों मिलकर उनकी फोटो व वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here