शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन की रहने वाली तीन बच्चों की मां को पति ने समर गार्डन चौकी में चौकी पुलिस के सामने तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद चौकी में हंगामा हो गया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वही चौकी पुलिस आरोपी पति पर सख्त कार्यवाही की बात कह रही है। महिला और उसके बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
सोमवार, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र समर गार्डन 70 फुटा की रहने वाली एक महिला तरन्नुम की शादी करीब 13 वर्ष पूर्व समर गार्डन निवासी नदीम पुत्र वाहिद के साथ संपन्न हुई थी। महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे भी हैं बड़ी बेटी 10 वर्ष और बेटा 5 वर्ष छोटी बेटी 3 वर्ष की पीड़ित महिला का आरोप है कि पीड़िता के चचिया ससुर हामिद और आबिद ने महिला के साथ गलत काम कर दिया था। और अश्लील वीडियो बना ली थी। पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने आरोपियों की शिकायत अपने देवर से की तो देवर फहीम, वसीम ने मामा नौशाद के साथ मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ समरगार्डन चौकी पर शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की थी।
सोमवार रात चौकी पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगो को चौकी बुला लिया, पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रही थी तभी पति नदीम ने समर गार्डन चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला की मौजूदगी में उसे तीन तलाक दे दिया।
जिसके बाद चौकी में हंगामा हो गया पुलिस ने किसी दोनो पक्षों को शांत कराकर आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया।
समर गार्डन चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में तलाक की बात गलत है पति पर तीन तलाक का आरोप है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है जेल भेजा जाएगा।