सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई मानव श्रंखला

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन मेरठ, परिवहन विभाग मेरठ, यातायात पुलिस, मिशिका सोसायटी रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बडी संख्या में भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) मेरठ में एकत्र होकर बड़ी मानव श्रृंखला बनाकर एक नया संदेश दिया।

कार्यक्रम में एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर द्वारा आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा वीके सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के साथ-साथ जनपद के अन्य अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराई गई।

आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि स्वयं ट्रैफिक नियमो का पालन करें तथा अपने परिवार को ट्रैफिक नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि ट्रैफिक नियमो का पालन करने से जहां यातायात में सुगमता आती है वहीं सडक दुर्घटनाओ से होने वाली जन, धन व समय की हानि से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी हिमेश तिवारी, सीएमओ डा अशोक कटारिया, पिंकी चिन्योटी अध्यक्ष यूपी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...