शारदा रिपोर्टर, मेरठ– नौचंदी थाना क्षेत्र में एल-ब्लॉक चौकी के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर बीती रात करीब 1.30 बजे हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने थार चढ़ा दी। तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, जबकि उनकी फैंटम क्षतिग्रस्त हो गई। थार सवार बदमाश वहां से हापुड़ अड्डे की ओर निकल भागे। इसके बाद आरोपियों की सूचना फ्लैश की गई और पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया। हापुड़ रोड पर ही इस्लामाबाद चौकी के सामने बैरिकेडिंग लगाकर थार को रोक लिया। एक हिस्ट्रीशीटर को मौके पर दबोच लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। दोनों के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थार को पुलिस ने कब्जे में लिया है।
नौचंदी पुलिस एल-ब्लॉक चौकी पर सोमवार देर रात करीब 1.30 बजे चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रोका जा रहा था। एक ओर बैरिकेडिंग लगाए हुए थे और दूसरी ओर पुलिस की फैंटम खड़ी थी। इस दौरान पीवीएस रोड से चौकी ओर जाने वाली एक थार को भी रोकने का प्रयास किया गया। थार सवार ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी और तीन पुलिसकर्मी थार के नीचे आने से बाल-बाल बच गए।
इस दौरान पुलिस की फैंटम बाइक में टक्कर मारकर आरोपी ने थार को हापुड़ अड्डे की ओर दौड़ा लिया। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया और मैसेज वायरलेस पर फ्लैश कर दिया। वहीं, हापुड़ अड्डे पर मौजूद कोतवाली और इस्लामाबाद चौकी पर मौजूद लिसाड़ी गेट पुलिस ने घेराबंदी कर दी। चौकी के सामने ही बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने थार को किसी तरह से रोक लिया।
थार को लिसाड़ी गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी नावेद बिल्लोरी निवासी ऊंचापीर किदवईनगर चला रहा था, जिसे दबोच लिया। वहीं, दूसरी ओर बराबर में बैठा दूसरा हिस्ट्रीशीटर नदीम निवासी अहमदनगर कांच का पुल लिसाड़ी गेट फरार हो गया। थार को कब्जे में लेकर थाने लाया गया और नौचंदी थाने में नावेद और नदीम पर केस दर्ज किया गया। थार को पुलिस ने फिलहाल सीज कर दिया है। वहीं, थार के दस्तावेज की जांच की जा रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने पुलिस पर चेकिंग के दौरान वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और मौके से फरार हो गए। इन्हें पीछा करके दबोच लिया गया। दोनों आरोपी लिसाड़ी गेट थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।