फोटो परिचय- दोस्त की हत्या करने का आरोपी अनस।
  •  बीती 7 जनवरी को दोस्त को मार डाला था

हापुड़। हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने सरफराज हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से तमंचा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 7 जनवरी को बदरखा नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का गोली लगा शव मिला था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक जनपद अमरोहा निवासी सरफराज है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक शरफराज ने इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप को लुटवाने की योजना अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। लेकिन अभियुक्तों द्वारा सरफराज के साथ बंटवारे को लेकर हुए विवाद में सरफराज की गोली मारकर हत्या कर शव नहर के किनारे डाल दिया था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को पिछले दिनों मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में एक घायल बदमाश समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

सीओ ने बताया कि इस हत्याकांड में फरार 25 हजार रुपये के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्राम गंगवार थाना रहरा जनपद अमरोहा हाल निवासी सीलमपुर थाना कृष्ण नगर दिल्ली निवासी अनस है। अनस शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 6 मुकदमें दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here