– बहाने से होटल ले जाकर दो साथियों संग की दरिंदगी
हापुड़। सिटी कोतवाली इलाके में एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके की एक मोहल्ला निवासी एक नाबालिग किशोरी को एक युवक अपने दो साथियों के साथ मिलकर हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के असौड़ा रोड स्थित एक होटल में ले गया। जहां उसके साथ आरोपियों ने रेप किया। आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़िता जैसे तैसे अपने घर पहुंची। जहां उसने परिजनों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पीड़िता के परिजन कोतवाली पहुंचे और तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता का आरोप है कि सोनू नाम का एक युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां उसके साथ दो अन्य आरोपियों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि पीड़िता ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।