फिरोजाबाद: जमीन के लालच में एक कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
-
जमीन के लालच में पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट।
-
तार से गला घोटकर वृद्द की गयी थी हत्या।
-
हत्यारा अपने नाम करना चाहता था जमीन।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में जमीन के लालच में एक पुत्र ने अपने एक अन्य साथी की मदद से वृद्ध पिता की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकद्दमा लिखकर जांच पड़ताल शुरू की। तो पता चला पिता की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि पुत्र ही निकला पिता की मौत का हत्यारा। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मडुआ का है। जहां पर एक कलयुगी पुत्र ने जमीन हड़पकर बेचने के लालच में 9 जुलाई 2023 को मृतक दीनदयाल पुत्र बिन्टू उर्फ वृदांवन निवासी मडुआ में उसके सगे इकलौते पुत्र दीपक उर्फ दीपू ने अपने तीन दोस्त छविराम, कान्हा व राधेश्याम के साथ मिलकर स्टील के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी। और फिर वृद्ध ससुर की हत्या का मुकद्दमा पुत्रबधु रजनी देवी ने हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना बसई मोहम्मदपुर पर मु0अ0सं0 105/2023 धारा 302 भादवि0 के अंर्तगत दीपक उर्फ दीपू , छविराम,कान्हा के साथ साथ राधेश्याम ने नाम पंजीकृत किया गया था।
जिसको लेकर एसएसपी आशीष कुमार तिवारी द्वारा उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये व घटना का अनावरण हेतु टीम गठित करते हुये तथा एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह के पर्येवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जांच की जा रही थी। तभी थानाध्यक्ष बसई मोहम्मदपुर को मुखिबर ने सूचना दी कि ग्राम शंकरपुर के पास शमशान के पास बनी धर्मशाला के नजदीक से दीपक उर्फ दीपू और छविराम खड़े है और कही भागने की फिराक में है वैसे ही थाना अध्यक्ष मय पुलिस फोर्स के मौके पहुंचे जहां से दोनो आरोपियों को पुलिस ने मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर लिया जिन्हें आज न्यायिक सुरक्षा में जेल भेजा गया।