मेरठ: कपड़ा कारोबारी से बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। बदमाश शाकिर गैंग के बताए जा रहे हैं। बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को धमकी दी है कि पांच लाख रुपए नहीं दिए तो तुझे नहीं छोड़ेंगे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
कारोबारी ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देते हुए पूरा मामला बताया है और अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। रंगदारी मांगने से कारोबारी का परिवार दहशत में है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के भगत सिंह मार्केट में शाकिर गैंग के बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी बाबू पुत्र इलियास से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। वहीं, पीड़ित ने जान का खतरा जताते हुए थाने में तहरीर दी है। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वो बुधवार रात भगत सिंह मार्केट से होकर गुजर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उसे रोका। उस पर पिस्टल तानी और कहा कि हमें 5 लाख रुपए दे देना, नहीं तो छोड़ेंगे नहीं। इस दौरान यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जिसके बाद बदमाशा फरार हो गए।
बताया गया कि ये शाकिर गैंग के बदमाश थे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।