शारदा रिपोर्टर,मेरठ– लिसाड़ी गेट में एक शराबी पति का हैवानियत भरा कारनामा सामने आया है। शराब के पैसे न मिलने पर पहले उसने पत्नी पर हथौड़े से वार किया और जब बेटी बीच-बचाव में आई तो उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अहमदनगर की रहने वाली तबस्सुम ने बताया- उसका पति आस मोहम्मद शराब पीने का आदी है। तबस्सुम का आरोप है कि उसका पति उससे शराब पीने के रुपए मांगता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी बृहस्पतिवार देर रात शराब के नशे में घर पहुंचा और शराब पीने के लिए उससे रुपए मांगने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब उसने पति आस मोहम्मद को शराब पीने के लिए रुपए देने से इनकार किया, तो आरोपी टॉयलेट में रखी तेजाब की बोतल उठा लाया और अपनी ही बेटी पर तेजाब फेंक दिया। जिसमें बेटी बाल बाल बच गई। तबस्सुम ने जब आरोपी पति का विरोध किया, तो उसने तबस्सुम पर हथौड़े से हमला बोल दिया।
आरोपी के हमले में तबस्सुम घायल हो गई। उसने देर रात थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।