Home CRIME NEWS मेरठ में मकान की देखरेख कर रहे केयरटेकर पर जानलेवा हमला, हालत...

मेरठ में मकान की देखरेख कर रहे केयरटेकर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

1
मेरठ में मकान की देखरेख कर रहे केयरटेकर पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
  • मेरठ के पॉश इलाके में केयरटेकर पर जानलेवा हमला,
  • जिंदगी मौत से जूझ रहा केयरटेकर,
  • इलाके में दहशत का माहौल।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पॉश इलाके में निर्माणधीन मकान की देखभाल कर रहे व्यक्ति के सिर पर अज्ञात बदमाश ने डंडा मार दिया। डंडा लगते ही पीड़ित पियूष उर्फ आशीष वहीं गिर पड़ा। मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि पियूष को ब्रेन हेमरेज हुआ है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, और वह मूर्छित अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

 

खबर फटाफट : 22 Feb 2024 News Bulletin || SHARDA EXPRESS

 

मामला शहर के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी का है। यह इलाका वह है जहां शहर के उद्योगपति रहते हैं। ऐसे में पुलिस व्यवस्था पर अनेकों सवाल खड़े होते दिखाई पड़ रहे हैं। घटना बुधवार की है जब शाम को मकान का निर्माण कर रही लेबर घर लौट चुकी थी, बताया गया कि तभी मकान की देखरेख करने वाले केयरटेकर के पास एक व्यक्ति आया और उसने कहा बाटला साहब कहां है। पीड़ित ने जवाब दिया कि वह चले गए हैं, अब वह आपको बृहस्पतिवार को मिलेंगे बस इतना कहते ही आरोपी ने केयरटेकर के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए, हमले में केयरटेकर गंभीर रूप से घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ा।

आसपास के लोगों के द्वारा जानकारी मकान मालिक को दी गई, मकान मालिक ने गंभीर रूप से घायल केयरटेकर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां डॉक्टर ने पाया कि पीड़ित केयरटेकर को ब्रेन हेमरेज हो चुका है और वह जिंदगी मौत से जूझ रहा है। मकान मालिक प्रसिद्ध हिस्टोरियन डॉक्टर अमित पाठक ने मामले की शिकायत गंगानगर थाना पुलिस से करने के बाद, एसएसपी रोहित सिंह सजावन को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

वही पॉश इलाके में अज्ञात बदमाश द्वारा की गई घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। गंगानगर थाना पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here