Home उत्तर प्रदेश Bijnor रस्सी पर लटका मिला युवक का शव

रस्सी पर लटका मिला युवक का शव

0

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


बिजनौर। जनपद में एक युवक का शव रस्सी से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मंडावर थानाक्षेत्र में ग्राम खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र जयपाल सिंह (20) वर्ष का शव गांव के ही दूसरे मकान में रस्सी से लटका मिला।

युवक गाजियाबाद के गैस प्लांट में काम करता था, मृतक युवक रविदास जयंती की छुट्टी पर घर आया हुआ था। परिजनों ने घटना की सूचना मंडावर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनोर भेज दिया, परिजनों ने युवक की हत्या का शक जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here