मेरठ– देहली गेट थाना क्षेत्र के एक परिवार ने एसएसपी से मिलकर एक पत्रकार की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पत्रकार झूठी शिकायत कर फर्जी मुकदमे लिखवा कर अपने जाल में फसता है और फिर अवैध रुपए की वसूली करता है। पीड़ित परिवार ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोमवार को देहली गेट थाना क्षेत्र अंगूर वाली मस्जिद का रहने वाला एक परिवार एसएसपी ऑफिस पर पहुंचा परिवार का आरोप था कि शास्त्री नगर का रहने वाला एक पत्रकार उनकी झूठी शिकायत कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है।
पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व पत्रकार ने उनकी झूठी शिकायत की थी जिसके चलते पुलिस काफी समय से उन्हें परेशान कर रही है जब पत्रकार से उन्होंने मामले में बात की तो पत्रकार ने उनसे पैसे की डिमांड कर डाली। पीड़ित परिवार ने एसएसपी शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।