थप्पड़ कांड में सीएम योगी का बड़ा एक्शन: विधायक की सीएम से मुलाक़ात के बाद ही वकील व उसकी पत्नी सहित चारों भाजपा नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

Share post:

Date:

-37 विधायकों ने की थी सीएम योगी से मुलाकात

-घोर अनुशासन हीनता कृत्य बताते हुए पार्टी से किया निष्कासित


लखीमपुर खीरी–  विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में भाजपा ने अब बड़ा एक्शन लिया है। इस थप्पड़ कांड में एक्शन लेते हुए भाजपा ने अधिवक्ता अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। विधायक थप्पड़ कांड में 5 दिन बाद पार्टी ने चारों नेताओं को घोर अनुशासन हीनता कृत्य बताते हुए यह बड़ी कार्रवाई की है।

बता दें कि घटना के बाद विधायक योगेश वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर काफी प्रयास किए। विधायक के समर्थन में तमाम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। लेकिन आरोपियोें के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसके बाद विधायक ने 37 विधायकों के साथ सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और मुलाकात असर ऐसा देखने को मिला कि कुछ देर बाद ही यह आदेश पारित किया गया। सीएम ने अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी।

दरअसल 5 दिन पहले अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा को निर्वतमान अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति एवं लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने प्रांगण में सबके सामने पीट दिया था। इसके बाद ही घटना पर जमकर बवाल कटने लगा। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें अधिवक्ता अवधेश सिंह,  विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारते दिखे इतना ही नहीं जब पुलिस दोनों गुटों के बीच पुलिस ने बीच-बचाव करने के लिए आयी तो दूसरे गुट से कुछ लोगों ने विधायक को फिर से पीट दिया था।

विधायक योगेश वर्मा को पुलिस किसी तरह उनसे बचाकर अलग ले गई थी। विधायक योगेश वर्मा का आरोप था कि, पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह आदि ने मिलकर चुनाव की लिस्ट ही फड़वा दी। उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग उठाई थी। उधर, अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह का कहना था कि, “विधायक दबंगई दिखा रहे हैं। कहा कि अगर चुनाव में कोई गड़बड़ी हो रही तो आरओ से शिकायत करें। विधायक न तो मेम्बर हैं न डेलीगेट। फिर किस हैसियत से आए। आरोप गलत है। विधायक खुद अराजक तत्वों को लेकर चुनाव में बवाल कराने डेढ़ दो सौ समर्थकों संग आए थे।” उन्होंने विधायक योगेश वर्मा पर शराब पीकर हंगामा खड़ा करने का भी आरोप लगाया था।

इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए भाजपा ने लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह और अन्य से स्पष्टीकरण मांगा था। मारपीट की इस घटना को अभद्र बताते हुए भाजपा ने अधिवक्ता अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Varanasi accident: खड़ी बस में घुसी कार, पांच घायल

वाराणसी। महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी आते समय राजातालाब...

शाहजहांपुर: अपंजीकृत अस्पताल में आॅपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत

- परिजनों का हंगामा, ताला डालकर भागा स्टाफ, पीड़ित...

Budaun accident: ट्रॉला की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत

- विवाह समारोह में शामिल होने गया था परिवार,...

गोरखपुर: युवती की सिर कटी लाश मिली, नहीं हो सकी पहचान

गोरखपुर। गगहा इलाके में सुबह गांव वालों ने सड़क...