दो साल की बच्ची से रेप-मर्डर में लगाई चार्जशीट

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– दो महीने पहले दो साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई। घर से किडनैप के बाद बच्ची की लाश नाले में मिली थी। पुलिस ने 19 साल के रेपिस्ट मोईश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। खौफनाक केस में सदर बाजार पुलिस ने चार्जशीट एसपी सिटी को भेज दी है। अब पुलिस कोर्ट में डिजिटल सबूतों के जरिए मोईश को सजा दिलाने की तैयारी कर रही है।

दिल दहला देने वाली ये वारदात 17 अगस्त, 2024 को हुई थी। कैंट इलाके में रात को झुग्गी के बाहर दो साल की बच्ची मां के साथ चारपाई पर सोई हुई थी। रात को 1.30 बजे बिहार के रहने वाले मोईश ने बच्ची को सोते हुए उठा लिया। उस वक्त मोईश नशे में धुत था। वह पिंकी छोले भटूरे वाले रेस्टोरेंट में काम करता था।

मोईश बच्ची को लेकर झुग्गी के पीछे नाले के पास ले गया। उसने बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची की चीख निकली तो मोईश ने उसका मुंह दबा दिया। दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद बच्ची को नाले में फेंक दिया। उधर बच्ची की चीख सुनकर लोगों की आंख खुली तो देखा कि बच्ची बिस्तर पर नहीं है।

लोगों ने नाले के पास टार्च लेकर ढूंढना शरू किया तो मोईश वहां से भागने लगा। लोगों ने उसे पकड़ लिया। लेकिन मोईश ने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सुबह 3.30 बजे आबूनाले में कूड़े के ढेर के नीचे पानी में बच्ची के पैर दिखाई दिए। इस बीच सदर बाजार पुलिस ने मोईश को कब्जे में ले लिया। नशा उतरने पर उसने बच्ची की हत्या की बात कबूल कर ली।

दोनों पैरों में लगी थी गोली

कोर्ट ले जाते समय मोईश पुलिस हिरासत से भाग निकला। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो मोईश ने तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी गोलीबारी में दोनों पैरों में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर तैयार की मजबूत चार्जशीट

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बच्ची को चारपाई से उठाने की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसके बाद आगे लगे सीसीटीवी में मोईश भागते हुए नजर आ रहा था। रात को वारदात से पहले उसने बेगमपुल पर दोस्तों के साथ शराब पी थी। वहां की फुटेज को भी चार्जशीट में शामिल किया गया। जिन लोगों ने उसे मौके से भागते हुए पकड़ा उन सभी के बयान दर्ज किए गए। आरोपी के मोबाइल की लोकेशन को भी सबूत का हिस्सा बनाया गया।

कपड़ों की फोरेंसिक रिपोर्ट भी होगी शामिल

सीओ कैंट प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कपड़े आदि भी फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजे थे। उनकी रिपोर्ट आने पर उसे भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। दो महीने के भीतर पुलिस ने चार्जशीट एसपी सिटी को भेज दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मोईश के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए गए हैं ताकि उसे खौफनाक जुर्म की सजा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...