- मेरठ: नाले मे मिली सिर कटी लाश का मामला,
- मंसूरपुर की मोंटी के रूप में हुई थी लाश की शिनाख्त,
- गर्लफ्रेंड के साथ चंडीगढ़ में घूमता मिला मोंटी,
- पुलिस महकमें में हड़कंप, मर्डर मिस्ट्री चुनौती बनी, जाँच में जुटी पुलिस।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। एक नाले में मिली सिर कटी लाश की शिनाख्त पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर का एक परिवार उसे अपने बेटे मोंटी की लाश बात कर ले गया था। लेकिन मोंटी चंडीगढ़ में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता हुआ बरामद हो गया। जिसके बाद अब पुलिस महकमें में हड़कंप है। वहीं आनन फानन में लाश परिजनों से वापस ली गई और अब उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि सिर कटी लाश आखिर किसकी है।
दरअसल पूरा मामला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के कृषि विश्वविद्यालय के पास नाली में दो दिन पहले सिर कटी लाश बरामद हुई थी। लाश के सिर और हाथ कटे हुए हैं। पुलिस ने लाश की शिनाख्त की कोशिश की। लेकिन कोई बड़ी कामयाबी हाथ नहीं लगी। अचानक मंसूरपुर का एक परिवार मेरठ पहुंचा। जहां उन्होंने मोर्चरी पर इस लाश को अपने बेटे मोंटी की लाश बता डाला। पुलिस ने उनकी बात पर विश्वास करते हुए पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के हवाले कर दी। लेकिन मंसूरपुर पुलिस ने मोंटी नाम के शख्स को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चंडीगढ़ में बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस महक में हड़कंप मच गया और आनन फानन में परिजनों से लाश वापस लेकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया।
फिलहाल पुलिस के लिए मर्डर मिस्ट्री चुनौती बनी हुई है। किसका सिर काटकर हत्या की गई और उसके शव को नाले में फेंक दिया गया।
यह भी पढ़िए-
यह भी पढ़िए-
मेरठ: एक नाले में सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया, जाँच में जुटी पुलिस