मेरठ –  कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मिट्टी के ठेकेदार द्वारा दबंग को रंगदारी ने देना उस वक्त भारी पड़ गया जब दबंग बदमाशों ने ठेकेदार की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। ठेकेदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने जांच के बाद बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना के रहने वाले रिंकू कुमार ने बताया कि वह मिट्टी की ठेकेदारी करता है। और फिलहाल उसका काम मुरलीपुर गांव की निकट चल रहा था। गांव मुरलीपुरा का रहने वाला जबर और आसिफ काफी समय से उनसे एक लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने बदमाशों को रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने दो दिन पहले उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। रिंकू ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी थी पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है और उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़ित ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को एसएसपी से शिकायत की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here