Meerut News: मामूली विवाद में दबंगों का ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत, आधा दर्जन घायल, जांच में जुटी पुलिस

Share post:

Date:

  • दबंगों ने ऑटो मैकेनिक को पीट-पीट उतरा मौत के घाट,
  • मौत के बाद भी ऑटो मैकेनिक पर ताबड़तोड़ हमला करते रहे दबंग।
  • आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलिस्ता गार्डन में मामूली से विवाद को लेकर पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने ऑटो मैकेनिक की पीट पीट कर हत्या कर दी। दबंग यही नहीं रुके ऑटो मैकेनिक की मौत के बाद भी उसके मृत शरीर पर ताबड़तोड़ हमले करते रहे। वही दबंग के हमले में आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। आरोपियों के हमले से क्षेत्र में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।

देर रात पुलिस ने करीब आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले  लिया है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 

 

गुलिस्ता गार्डन के रहने वाले जावेद ने बताया कि वह शुक्रवार देर रात अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी गुलिस्ता गार्डन का ही रहने वाला जुबेर अपनी साइकिल से पहुंचा और साइकिल का पहिया नाली में गिरने के कारण जावेद के मुंह पर नाली के पानी के छींटे पहुंच गए, जावेद ने आरोपी जुबेर का विरोध किया तो दोनों में कहासुनी हो गई।

 

पीड़ित जावेद के अनुसार तब आरोपी जुबेर वहां से चला गया थोड़ी देर बाद अपने साथ करीब 25 से 30 लोगों को लेकर जावेद के घर पर पहुंचा और जावेद को घर से खींचकर उसे पर लाठी डंडों और सरियों से जानलेवा हमला शुरू कर दिया। जावेद को बचाने के लिए उसका पिता तोहिद और मामा इरफान सहित भाई फिरोज आबिद और सरोज व मां अमीना आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया।

 

 

आरोपियों के हमले में जावेद के पिता तोहिद की मौत हो गई मौत के बाद भी आरोपी तोहिद के शरीर पर ताबड़तोड़ वार करते रहे जिसके चलते क्षेत्र में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक तोहिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...