शारदा रिपोर्टर,मेरठ– लिसाड़ी गेट थाने पर गैंगस्टर में वांटेड इनामी बदमाश शादाब उर्फ चूहा पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। शुक्रवार रात पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश शादाब को पैर में गोली लगी है।
लिसाड़ी गेट थाना पुलिस शुक्रवार रात चारखंबा तिराहे के पास चैकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार एक व्यक्ति को जाते देखा। जब चैकिंग के लिए पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वो भागने लगा। पुलिस उसे पकड़ने पीछे गई तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। तभी आत्मरक्षार्थ पुलिस ने फायर किया और गोली बाइक सवार के पैर में लग गई।
वो घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम शादाब उर्फ चूहा पुत्र जलील अहमद बताया। जो मजीद नगर फैजान डेयरी के पास थाना लिसाड़ी गेट का रहने वाला है। पता चला कि शादाब गैंगस्टर में वांटेड इनामी बदमाश है। पुलिस को उसके पास एक तमंचा, कारतूस और खोखे भी बरामद हुए हैं। बदमाश दिलशाद उर्फ चूहा पर मेरठ के विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज है। लिसाड़ी गेट थाने में गैंगस्टर में वांटेड चल रहा था।