- लिसाड़ीगेट में बोरी में बंद मिला था तीन टुकड़ों में शव।
शारदा रिपोर्ट
मेरठ। नौ फरवरी को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित आमिर गार्डन में मिली तीन टुकड़ों में बोरे में बंद युवक की लाश को पहचान हो गई। सोशल मीडिया की मदद से थाने पहुंचे परिवार ने युवक की पहचान दनकौर निवासी सोहेल के रूप में की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताते चलें कि नौ फरवरी को आमिर गार्डन स्थित खाली प्लॉट में प्लास्टिक की बंद बोरी में एक युवक की लाश बरामद हुई थी। सिर से लेकर पैरों तक युवक के शरीर के तीन टुकड़े किए गए थे। मृतक के एक हाथ पर सोहेल गुदा था। इसके बाद पुलिस ने जहां शव के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये। वहीं, पहचान के लिए आसपास के जिलों की पुलिस की मदद लेते हुए 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई।
उधर, सोमवार को लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के मंडला गांव के रहने वाले परिजनों ने युवक की शिनाख्त सोहेल पुत्र फैजुल हसन के रूप में की। परिवार के लोगों ने बताया कि सोहेल मजदूरी करता था और बीती सात फरवरी को घर से लापता हो गया था। आठ फरवरी को दनकौर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। परिवार के लोगों ने बताया कि सोशल मीडिया से शव की पहचान करते हुए वह थाने पहुंचे हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़िए-
मेरठ: लिसाड़ीगेट में तीन टुकड़ों में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप