भाजपाइयों ने की अवैध कोचिंग सेंटरों को बंद करने की मांग

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में चल रहे अवैध कोचिंगों सेन्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकतार्ओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए इन अवैध कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा नेता अंकित चौधरी ने बताया कि मेरठ में फिटजी, आकाश इंस्टीट्यूट के साथ-साथ अनेको ऐसे कोचिंग सेन्टर हैं, जहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, इन कोचिंग सेन्टरों में कोचिंग करवाने वाले लोगों से मोटी रकम देकर उच्च शिक्षा के नाम पर अवैध उगाही कर रहे हैं। जबकि, शिक्षा सेन्टर उच्च शिक्षा अधिकारी के यहां पर पंजीकृत ही नहीं है। जबकि, कितनों पर अग्निमिशन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं है। इन कोचिंग सेन्टरों में हजारो बच्चे अपना भविष्य बनानें आते हैं। यदि कोई हादसा हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी।

उन्होंने कहा कि, नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे कोचिंगों में प्रवेश नहीं ले सकते। परन्तु सारे कोचिंग सेन्टर 16 वर्ष से कम आयु के छात्रओं से भरे हुये है। इसकी जांच किसने की? क्या उच्च शिक्षा अधिकारी आफिसों में बैठने के लिये आते हैं?
उन्होंने कहा कि कोई भी कोचिंग संस्थान किसी भी प्रकार का भ्रमित विज्ञापन नहीं चस्पा कर सकते, परन्तु शहर विज्ञापनों से पटा हुआ है। जबकि, नई शिक्षा नीति का नियम है कि स्कूल टाईम में कोचिंग क्लास नहीं चल सकती। परन्तु सभी कोचिंगों में स्कूल के समय ही क्लास चलती है। कुछ तो स्कूलों में ही कोचिंग सेन्टर खुले हुये है।

उन्होंने कहा कि कोचिंग सेन्टरी में एक अनुमानित फीस ही ली जाती है। परन्तु कोचिंग सेन्टर अपनी मनमर्जी से फीस वसूलते हैं। इसलिए इन सभी बातों को देखते हुए कि एडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर इन सभी की जांच की जाये और जो कोचिंग सेंटर अवैध चल रहे है उन कोचिंग सेन्टरों को बंद कराया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...