महिला को गोली मारकर हत्या का प्रयास, पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– हस्तिनापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव जलालपुर में पड़ोस के दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर कुछ दिन पहले महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा कायम कर दबंगों पर कार्रवाई की बात कही थी। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है शिकायत के बाद भी थाना पुलिस दबंग को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीड़ित पति ने बुधवार को एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन किया है।

जलालपुर के रहने वाले संदीप ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि सतेन्द्र उर्फ देहाती पुत्र बाबू राम व आजाद पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम झुनझुनी, थाना बहसूमा और छोटू व एक अज्ञात जो खेडी जदीद थाना मवाना का रहने वाला है। सभी ने मिलकर उसकी पत्नी को गोली मारती थी पत्नी की हालत गंभीर है पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी का उपचार सुभारती हॉस्पिटल में चल रहा है और वह निकट की कॉलोनी में रहकर पत्नी का उपचार कर रहा है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि मंगलवार को आरोपी मेरे पास गॉडविन कालोनी में पहुंचे और उसे जबरन कोरे कागज पर समझौते के हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगे पीड़ित ने समझौता करने से इनकार किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं की। बुधवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाइए एसएसपी ने कार्रवाई का अस्पताल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...