SHARDA EXPRESS
CHANNEL

SHARDA EXPRESS

मेरठ में हिजबुल्लाह चीफ का स्टेटस लगाने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में रोष

Share post:

Date:

मेरठ– परतापुर थाना क्षेत्र के हरिद्वार बाईपास रोड पर स्थित एक कॉलेज मे प्रोफेसर के पद पर तैनात विशेष संप्रदाय की महिला द्वारा हिजबुल्लाह चीफ को श्रद्धांजलि देने का स्टेटस लगाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ परतापुर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है वही मामला संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गांव डुंगरावली के रहने वाला आशीष पुत्र राकेश प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल का पदाधिकारी है आशीष ने बुधवार श्रीनगर जम्मू कश्मीर की रहने वाली साईस्ता जहराह मकबूल पुत्री मौहम्मद मकबूल दार जाफरी के खिलाफ परतापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शाइस्ता हरिद्वार बायपास रोड स्थित बीआईटी कॉलिज मे बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर फार्मेसी विभाग मे कार्यरत है। आशीष ने बताया कि साईस्ता एक जिहादी विचारधारा की महिला है। साईस्ता ने बगदादी आतंकवादी संगठन के मुखिया हिजबुल्ला जिसकी आतंकीवादी गतिविधि मिसाईल अटैट मे दिनांक 27 सितंबर को मौत हो चुकी है। शाइस्ता ने 28 सितंबर को हिजबुल्ला की मौत पर दुःख जाहिर करते हुए अपने वॉटसप स्टेटस पर उसका फोटो लगाकर श्रृद्वाजंलि दी है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता आशीष ने बताया कि साईस्ता के बारे मे कॉलिज मे जानकारी करने पर पता चला, ये महिला इसी प्रकार के फोटो लगाती है और आतंकवादी संगठनो के बारे मे बात करती है तथा उनका समर्थन करती है। इसी को लेकर आशीष ने बुधवार को दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ परतापुर थाने पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। वही मामला संज्ञान में आने पर परतापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related