मेरठ- डासना मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ आजाद समाज पार्टी ने मंगलवार को आंदोलन के ऐलान के चलते पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया। पुलिस ने दिन निकलने से पहले ही लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहने वाले आसपा नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहम्मद अनस को हाउस अरेस्ट कर लिया है। अनस के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताते चलें कि यति नरसिंहानंद सरस्वती ने मुस्लिम संप्रदाय के पैगंबर को लेकर विवादित बयान देने के बाद लगातार बवाल हो रहा है। आजाद समाज पार्टी के नेता और पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहम्मद अनस ने भी मंगलवार को कमिश्नरी पर प्रदर्शन का ऐलान करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कान खड़े हो गए। देर रात ही एक्टिव मोड में आते हुए जहां सुबह दिन निकलने से पहले कमिश्नरी सहित शहर के कई संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात कर दी गई।
वहीं, पुलिस ने श्यामनगर में भोपाल की कोठी के पास रहने वाले मोहम्मद अनस के घर के बाहर भी डेरा डाल दिया। मोहम्मद अनस को हाउस अरेस्ट करते हुए उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। उधर, मोहम्मद अनस ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए कड़ी निंदा की है।