बेटे के कटे सिर को गोदी में लेकर विलखती रही मां, तलवार से युवक का सिर काटकर धड़ से किया अलग

Share post:

Date:

Jaunpur crime news – उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक ताइकवांडो खिलाड़ी की बदमाशों ने तलवार से सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल मच गया। युवक नेश्नल लेवल का ताइकवांडो खिलाड़ी था। वह इन्टरनेशनल खेल में कांस्य पदक जीत कर लाया था। किशोर जनपद मुख्यालय स्थित राज कालेज में इन्टर का छात्र था।

गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में बुधवार सुबह अनुराग (16 वर्ष) अनुराग यादव अपने घर के बाहर दातून कर रहा था। तभी पड़ोस का ही रमेश नाम का युवक उसके पास आया और पुराने किसी जमीन के विवाद को लेकर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गयी जिसको लेकर रमेश ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में एक ही बार में धड़ गर्दन से अलग हो गया। इसके बाद गांव सहित परिवार में कोहराम मच गया।

घटना के बाद कबीरूद्दीनपुर गांव के ग्राम प्रधान का प्रथम बयान आया है कि मकान के पास में ही ग्राम समाज की एक जमीन है। इसको लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था उसी की रंजिश को लेकर आज सुबह दोनों पक्षों में तूतू मैमै हो रही थी कि पड़ोसी युवक रमेश पुत्र लालता प्रसाद यादव घर से नई तलवार लेकर निकला और अनुराग यादव पर दातून करते समय बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में एक ही बार में धड़ गर्दन से अलग हो गया। इसके बाद गांव सहित परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल मचा हुआ है। मृतक की मां बेटे के कटे सिर को लेकर चीख रही है।

मृतक का फाइल फोटो

घटना कारित करने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कई थानों की पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर कार्रवाई  शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी के पिता से पूछताछ में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...