Jaunpur crime news – उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक ताइकवांडो खिलाड़ी की बदमाशों ने तलवार से सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। जिसके बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल मच गया। युवक नेश्नल लेवल का ताइकवांडो खिलाड़ी था। वह इन्टरनेशनल खेल में कांस्य पदक जीत कर लाया था। किशोर जनपद मुख्यालय स्थित राज कालेज में इन्टर का छात्र था।
गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव में बुधवार सुबह अनुराग (16 वर्ष) अनुराग यादव अपने घर के बाहर दातून कर रहा था। तभी पड़ोस का ही रमेश नाम का युवक उसके पास आया और पुराने किसी जमीन के विवाद को लेकर दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गयी जिसको लेकर रमेश ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में एक ही बार में धड़ गर्दन से अलग हो गया। इसके बाद गांव सहित परिवार में कोहराम मच गया।