शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में मनचले के हौंसले बुलंद है। आरोपी मनचले के कारण एक युवती नौकरी छोड़कर घर में कैद हो गई। पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी मनचला दूसरे समुदाय का है और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि थाना पुलिस ने शिकायत के बाद भी आरोपी पर कार्यवाही नहीं की, इसी के चलते पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
यूपी के मेरठ में मनचले के कारण एक युवती घर में कैद होने को मजबूर
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार की रहने वाली एक युवती ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि वह मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित एक ऑफिस में नौकरी करती है। युवती का आरोप है कि नौकरी पर जाते समय दूसरे समुदाय का एक युवक उसके साथ काफी समय से छेड़छाड़ कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी का उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके चलते वह नौकरी छोड़कर घर में कैद होने को मजबूर हो चुकी है।