शारदा रिपोर्टर मेरठ। सदर थाना क्षेत्र स्थित एक जिम में वर्कआउट करने वाली नाबालिग छात्रा ने जिम ट्रेनर पर होटल के कमरे में खुद के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोप था कि एक्सरसाइज के दौरान जिम ट्रेनर छात्रा के प्रति बदनीयती रखता था। लेकिन, छात्रा इसे नजरअंदाज करती रही। पीड़िता का आरोप है कि एक दिन जिम ट्रेनर उसे डरा-धमका कर अपने साथ रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल में ले गया।
जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, किसी को कुछ बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी। गुरूवार सुबह पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है।