एजेंसी, गांधीनगर। टीम इंडिया के स्टार आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं। रिवाबा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जामनगर उत्तर सीट से गुजरात में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ी थीं। इस युवा नेता को राजनीति में आए 3 साल ही हुए हैं और उन्हें राज्य की बीजेपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।
रिवाबा का जन्म 5 सितंबर, 1990 को हुआ था। उन्होंने गुजरात के राजकोट स्थित आत्मीय इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 17 अप्रैल, 2016 को उनकी शादी रवींद्र जडेजा से हुई। यह शादी बेहद खास और यादगार रही, जो एक निजी समारोह में आयोजित की गई थी। इस समारोह में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी की रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गईं और इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं।
रिवाबा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार हैं। वह राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना की भी सदस्य रही हैं। वह करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख थीं। वह 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। रिवाबा जामनगर-सौराष्ट्र क्षेत्र में काफी सक्रिय रही हैं। जामनगर रवींद्र जडेजा का गृहनगर है। रिवाबा को जामनगर (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र से धर्मेंद्रसिंह जडेजा की जगह उतारा गया था। रिवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट करसन करमूर को हराया था। उनको 53,570 वोटों से पराजित करते हुए रिवाबा ने विधानसभा तक का सफर तय किया।



