– तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर हुआ हादसा, दो युवक सुरक्षित निकाले गए।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रविवार देर रात किठौर-मवाना मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। किठौर के ऐंच पुल के पास एक तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर राजवाहे में गिर गई। कार में सवार दो युवकों को राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, काले रंग की हुंडई क्रेटा राजवाहे की चारदीवारी से टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार दीवार तोड़ते हुए सीधे राजवाहे में जा गिरी और दो पलटे खाए, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक तेज रफ्तार में था और नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।
हादसे के बाद कार राजवाहे में उलटी पड़ी थी और दोनों युवक अंदर फंसे हुए थे। आसपास मौजूद लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर युवकों को बचाने का प्रयास किया। अंधेरा और ठंड होने के बावजूद कई राहगीरों ने पानी में उतरकर युवकों को बाहर निकाला।
युवकों को सुरक्षित निकालने के बाद राहगीरों ने उन्हें आग जलाकर गर्माहट दी और प्राथमिक सहायता प्रदान की। सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दूसरे युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।
सोमवार सुबह खबर लिखे जाने तक कार राजवाहे में ही पड़ी हुई थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है।

