Home उत्तर प्रदेश Meerut गोपाष्टमी पर गोशालाओं में हर्षोल्लास के साथ हुआ गोपूजन

गोपाष्टमी पर गोशालाओं में हर्षोल्लास के साथ हुआ गोपूजन

0

मेरठ। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर आज गोपाष्टमी के अवसर पर जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन का कार्यक्रम बडे हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस अवसर पर गौशालाओं में गौवंश को स्नान कराकर उनका पूजन किया गया। गो आश्रय स्थलों को फूल मालाओं से सजाया गया, गोवंश को चादर उढाकर व फूल माला पहनाकर उनका पूजन किया गया तथा उनको गुड, चना एवं फल खिलाये गये।

जनपद में मुख्य आयोजन अस्थाई गो आश्रय स्थल धीरखेडा, विकास खण्ड खरखौदा में आयोजित किया गया। जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित रही। उन्होने गो आश्रय स्थल पर हवन किया एवं गोमाता का पूजन कर आरती उतारी।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मेरठ डाक्टर सुभाष मलिक एंव डाक्टर वीरेन्द्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, खरखौदा, जितेन्द्र कौल, देवदत्त शर्मा, भीम सिंह, गो प्रेमी आशुतोष आदि उपस्थित रहे। आश्रय स्थल संचालक आशुतोष सहित अनेक गणमान्य नागरिको, गौसेवको ने हवन पूजन कर गायों को माल्यार्पण कर गुड, चना, चोकर, हरा चारा खिलाया।
इसी प्रकार कान्हा गौशाला परतापुर मेरठ में गो पूजन कर गोमाता को फूल माला पहनाकर गुड व फल खिलाये गये। वृहद गो संरक्षण केन्द्र नंगलापातू में गो पूजन किया गया। इस मौके पर वृहद गो संरक्षण केन्द्र संचालक मोहिनी सहरावत उपस्थित रही।

कान्हा गौशाला दौराला में देवेन्द्रपाल सिंह, चेयरमैन, नगर पंचायत दौराला व स्कूली बच्चो के साथ गोपूजन किया गया साथ में अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत दौराला करिश्मा सिंह, एंव साक्षी चौहान, पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रही। अस्थायी गो आश्रय स्थल करनावल गौशाला में लोकेन्द्र सिंह, चेयरमैन के द्वारा गोपूजन किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रश्मि, पशु चिकित्साधिकारी हर्षवर्धन उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here