– पुलिस ने दूसरे मोहल्ले के लोगों से निकलवाया जुलूस, सनातन धर्म युवक सभा नाराज।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। होली के दिन एक ऐतिहासिक जुलूस को लेकर विवाद खड़ा हो गया। लालकुर्ती क्षेत्र में 125 वर्षों से निकलने वाले इस परंपरागत जुलूस को लेकर स्थानीय पुलिस और सनातन धर्म युवक सभा के बीच तनाव की स्थिति बन गई।
विवाद की शुरूआत तब हुई जब पुलिस ने जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के नाम मांगे। कमेटी सदस्यों द्वारा जानकारी न देने पर पुलिस ने उन्हें शांतिभंग का नोटिस जारी कर दिया। होली के दिन जब नोटिस वापस नहीं लिया गया, तो कमेटी ने जुलूस निकालने से मना कर दिया।
सनातन धर्म युवक सभा पंचायती मंदिर के जतिन रस्तोगी और अंकुर गोयल के अनुसार, यह जुलूस होली के रंग वाले दिन दोपहर बाद निकाला जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द को
बढ़ावा देना और सनातन धर्म का प्रचार करना है। जिस क्षेत्र से जुलूस निकलता है, वहां इसके बाद होली खेलना बंद कर दिया जाता है।
स्थिति को सुलझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने कमेटी सदस्यों से बात की। लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो लालकुर्ती पुलिस ने दूसरे मोहल्लों से युवकों को बुलाकर जुलूस निकलवा दिया। इस कार्रवाई से नाराज कमेटी सदस्यों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया है।