Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutउपभोक्ताओं को कोहरे में भी हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति: एमडी

उपभोक्ताओं को कोहरे में भी हो निर्बाध विद्युत आपूर्ति: एमडी


शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। शहर की जनता को कंपकंपाती सर्दी मेंं विद्युत आपूर्ति को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल चैत्रा वी. ने बीती देर रात को बेगमपुल उपकेंद्र व विद्युत नगरीय परीक्षण खंड मेरठ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कोहरे के दौरान आने वाली शिकायतों का तत्काल निवारण करने और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल पैनल की जांच की।

औचक निरीक्षण के दौरान एमडी ने शिकायत रजिस्टर की जांच की व दिनभर में लिए गए शटडाउन की स्थिति को भी जाना। उन्होंने कहा कि जहां भी शटडाउन लिया जाए वहां जल्द से जल्द कार्य खत्म कर विद्युत आपूर्ति शुरू कराई जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मीटर में वोल्टेज व करंट से संबंधित शिकायतों की जांच की जाए और समय पर निस्तारण किया जाए। मीटर से छेड़छाड व शंट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस दौरान निदेशक वाणिज्य संजय जैन, अधीक्षण अभियंता शहर राजेंद्र बहादुर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments