spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबहसूमा से बिजनौर के बीच फोरलेन हाईवे का निर्माण हुआ चालू

बहसूमा से बिजनौर के बीच फोरलेन हाईवे का निर्माण हुआ चालू

-


बिजनौर। मेरठ से बहसूमा और बिजनौर से नजीबाबाद के बीच फोरलेन हाईवे बनकर तैयार हो चुका है। अब बहसूमा से बिजनौर के बीच फोरलेन का निर्माण चालू कर कर दिया है। सड़क का निर्माण पूरा होने में करीब दो साल का वक्त लगेगा। वहीं नौ किलोमीटर लंबे बिजनौर बाईपास के लिए अधिग्रहीत की गई जमीनों पर कब्जा लिया जाने लगा है। सड़क बनाने के लिए हाईवे निर्माण कंपनी फिलहाल मिट्टी डालने का काम कर रही है।

बृहस्पतिवार को बिजनौर राजस्व विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों की टीम ने बिजनौर बाईपास के लिए अधिग्रहीत जमीन की पैमाइश करते हुए डोलबंदी की। साथ ही कब्जा लेने की प्रक्रिया को पूरा किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 (बहसूमा से बिजनौर) के मार्ग की कुल लंबाई 40 किलोमीटर है। बिजनौर तहसील की सीमा में हाईवे 14 किलोमीटर लंबाई से होकर गुजरेगा। इसी परियोजना में नौ किलोमीटर लंबाई का बिजनौर बाईपास भी प्रस्तावित है।

यह बाईपास बिजनौर बैराज के माउंट लिट्रा स्कूल के पास से शुरू होकर नजीबाबाद मार्ग पर गांव पेदा के पास जाकर निकलेगा। फिलहाल राजस्व की टीम ने चार किलोमीटर की लंबाई में कब्जा के लिए ग्राम नवलपुर, औरंगपुर बीबी, खेड़की हेमराज एवं बिजनौर अहतमली में अधिग्रहीत भूमि पर डोलबंदी कर दी है।

एनओसी मिलने पर निर्माण का रास्ता हुआ साफ: मेरठ से नजीबाबाद तक हाईवे को फोरलेन किया जाना है। पहले चरण में मेरठ के बहसूमा और बिजनौर से नजीबाबाद तक निर्माण शामिल था, जोकि अब पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में बहसूमा से बिजनौर तक हाईवे को फोरलेन किया जाना है।

दरअसल बहसूमा से बिजनौर के बीच हस्तिनापुर वन्य जीव अभयारण्य होने की वजह से नहीं बनाया जा सका था। इसके लिए वन मंत्रालय से एनओसी जरूरी थी। अब एनओसी मिलते ही निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। हाल ही में 15 मई को वन विभाग की एनओसी मिली, वहीं एक अन्य एनओसी नौ मई को मिल चुकी थी, जिसके बाद हाईवे प्राधिकरण के मुख्यालय ने हाईवे की मेरठ यूनिट को निर्माण के लिए 20 मई को अनुमति दी।

गंगा नदी पर बनेगा ढाई किलोमीटर लंबा पुल

फिलहाल बिजनौर बैराज से हाईवे का ट्रैफिक गुजर रहा है। उधर, फोरलेन के प्रोजेक्ट में गंगा नदी पर पुल का निर्माण प्रस्तावित है। गंगा नदी पर करीब ढाई किलोमीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। बता दें कि ढाई किलोमीटर की इस दूरी में गंगा नदी का पुल समेत एलिवेटेड रोड भी शामिल है। पुल बनने के साथ ही बिजनौर बैराज से ट्रैफिक की आवाजाही बंद हो जाएगी।इसके साथ साथ बिजनौर में बाईपास का भी निर्माण होना है। बाईपास बन जाने की वजह से बिजनौर में चक्कर रोड पर वाहनों का दबाव नहीं रहेगा। बिजनौर बैराज के माउंट लिट्रा स्कूल के पास से बाईपास शुरू होकर नजीबाबाद मार्ग पर पेदा गांव के पास निकलेगा।

 

दो साल में पूरा जाएगा निर्माण : संजीव वाजपेयी

परियोजना निदेशक संजीव वाजपेयी ने बताया कि बहसूमा से बिजनौर के बीच हाईवे का निर्माण चालू कर दिया गया है। दो साल में हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा। हाईवे को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के लिहाज से बनाया जाएगा

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts