Home उत्तर प्रदेश Meerut निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

0
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और जिलाध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नये सत्र का प्रारम्भ हो चुका है। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है। वे न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बतायी गयी दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं।

महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा कि इस भीषण महंगाई में जहाँ एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताणना से गुजर रहे हैं। निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र और न ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धान्तों के अनुकूल है। कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरकुश और शोषक प्रवृत्ति की घोर भर्त्सना करती है एवं आपसे मांग करती है कि इस लूटतंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस, किताबों एवं यूनिफॉर्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्रहितकारी नियमावली बनवाई जाए।

इस दौरान नसीम सैफी, अमित गोयल, दुष्यंत सागर, अरविंद तालियान, राहुल, नरेश शर्मा, सलीम खान, विजय आदि मौजूर रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here