Home Meerut Meerut News: बढ़ती मंहगाई-बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

Meerut News: बढ़ती मंहगाई-बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

0
  • कमिश्नरी पहुंचकर सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बढ़ती महंगाई और बेरोजारी के विरोध में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कमिश्नरी चौराहे पहुंच जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी सड़क पर बैठ गए और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर ऑफिस में घुसने की भी कोशिश की, तभी सुरक्षा कर्मियों ने कमिश्नर ऑफिस का गेट बंद कर दिया।इसके बाद सुरक्षा कर्मियों से कांग्रेसियों की तीखी नोंक झोंक और धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चुनाव के दौरान भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादों को जुमला बताया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि, भाजपा सरकार के आने के बाद से उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बदमाशों के साथ एनकाउंटर करने वाली योगी की पुलिस महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को रोक नहीं पा रही है। जबकि, आए दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार, लूट, हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

वहीं, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने बताया कि, चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने वादा किया था कि देश की तरक्की होगी और युवाओं को नौकरी दी जाएगी। जबकि, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से देश की जनता परेशान है। जबकि अग्नि वीर जैसी योजना युवाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा नफरत की राजनीति करके देश में हिन्दू मुस्लिम को अलग करना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here