spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: कांग्रेसियों ने किया पटेल और इंदिरा गांधी को नमन

मेरठ: कांग्रेसियों ने किया पटेल और इंदिरा गांधी को नमन

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांग्रेस कार्यालय, बुढ़ाना गेट पर महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा की अध्यक्षता में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं स्वतंत्रता सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत सरदार वल्लभभाई पटेल और इंद्रा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की गई। उपस्थित कार्यकतार्ओं एवं पदाधिकारियों ने तीनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया। महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, इंदिरा गांधी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और देशभक्ति से भारत को नई दिशा दी। जबकि, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। वहीं आचार्य नरेंद्र देव ने स्वतंत्रता आंदोलन में बौद्धिक व वैचारिक योगदान से कांग्रेस को नई ऊर्जा दी।

पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि आज देश को फिर से इंदिरा जी जैसी मजबूत इच्छाशक्ति और सरदार पटेल जैसे निर्णय क्षमता वाले नेताओं की आवश्यकता है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, धूम सिंह गुर्जर, मनिंदर सूद वाल्मीकि, समसुद्दीन चौधरी, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, हरीश त्यागी, पीयूष रस्तोगी, रीना शर्मा, मोहम्मद बदर, केडी शर्मा, राजन त्यागी, राजेश शर्मा, सचिन शर्मा, नरेश नेगी, नईम राणा, संजय कटारिया, निसार अब्बासी, राजकुमार शर्मा, श्रीप्रकाश त्यागी, अवधेश बिहारी सक्सेना, नितिन काले, मुजाहिद अहमद, सुशील गुप्ता, अनिल प्रेमी, जे.पी. शर्मा,कल्लू मलिक, जाने आलम, सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts