spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeJob / Naukriकंपोजिट विद्यालय मोहिउद्दीनपुर हुआ रोजगार मेले का आयोजन

कंपोजिट विद्यालय मोहिउद्दीनपुर हुआ रोजगार मेले का आयोजन

-


शारदा न्यूज़, मेरठ। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) के अन्तर्गत आज दिनांक 05 जनवरी 2024 को विकास खण्ड-सदर के कम्पोजिट विद्यालय मोहिउद्दीनपुर मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

उक्त रोजगार मेले में 13 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इन कम्पनियों ने कम्प्यूटर आॅपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन आॅपरेटर, डाटा इंट्री आॅपरेटर, ट्रेनी आॅपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं। कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 10000 रू0 और अधिकतम 20000 रू0 मासिक वेतन आॅफर किया गया। रोजगार मेले में 151 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 81 अभ्यर्थियों का कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन एवं नियुक्ति पत्र वितरण मुख्य विकास अधिकारी महोदया नूपुर गोयल द्वारा किया गया। 81 चयनितों में से 25 को मौके पर नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। 13 कम्पनियों में 151 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया।

कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शशि भूषण उपाध्याय ने सभी प्रतिभागी युवाओं की कैरियर कांउसलिंग भी की।
कालेज की प्रधानाचार्य मधुबाला द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सहायक निदेशक सेवायोजन श्री शशि भूषण उपाध्याय ने विभागों की नीतियों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में ब्रजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड-सदर मेरठ, राजीव सपरा, सुदर्शन, ईश्वर, विनय गौतम, सुधीर कुमार, संदीप कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आगामी खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 11 जनवरी, 2023 को जनता आदर्श इण्टर कॉलेज कपसाड़, विकास खण्ड-सरधना, मेरठ में किया जायेगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts