मेरठ- परतापुर थाना क्षेत्र का शताब्दी नगर का रहने वाला एक व्यक्ति अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर अपनी बाइक से घर जा रहा था तभी एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था।
मृतक की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने उस पर कार्रवाई नहीं की और थाने से छोड़कर मामले से पल्ला झाड़ लिया। पीड़िता ने बुधवार को एसएसपी से शिकायत कर आरोपी कार चालक पर कार्रवाई की मांग की है।
शताब्दी नगर की रहने वाली रश्मि पत्नी आदेश ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया की 27 सितंबर को उसका पति आदेश अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी एक गलत दिशा में आ रहे कार चालक ने उसके पति की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके चलते आदेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसे कुछ समय बाद ही थाने से छोड़ दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।